जगंल की रक्षा करना अपने जीवन की रक्षा करने के समान-दशरथ राय
धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में बक्सपुरा (डांडिया) में 4 जुलाई को वन सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता राजु महतो तथा संचालन कुलदीप महतो ने किया।
वन सुरक्षा समिति की बैठक में मुख्य रूप से समाजसेवी वरिष्ठ नेता एवं बिष्णुगढ़ वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष दशरथ राय उपस्थित थे। बैठक को सम्बोधित करते हुए दशरथ राय ने कहा कि आगामी 9 जुलाई को विष्णुगढ़ प्रखंड क्षेत्र के जगंल का रक्षा बन्धन करने का निर्णय लेकर कमिटी ने सराहनीय कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि जगंल की रक्षा करना अपने जीवन की रक्षा करने के समान है। जगंल से हमें अनेको फायदा है। इसकी रक्षा करना सभी लोगों का धर्म है।
उपस्थित वनरक्षी उदय केसरी ने कहा कि जगंल की रक्षा के लिए सरकार ने गांव के ही रहिवासियों को जिम्मा दिया है। जिसमें ग्रामीण कमिटी बनाकर जंगल कि रक्षा करें और जगंल से अनेकों फायदे हैं इसका लाभ लें। उन्होंने कहाँ कि मनमानी तरीके से जंगल बर्बाद करेंगे तो आपको इसकी कानुनी सजा भुगतनी पड़ेगी।
समिति कि अध्यक्ष राजु महतो ने कहा कि हम जगंल बचाने का हर सम्भव प्रयास करेंगे। साथ हीं आगामी 9 जलाई को हम सभी कमिटी के लोग वृक्ष रक्षा बंधन बडी़ धुम- धाम मनाऐंगे। इस बैठक में सैकड़ों महिला पुरुष ग्रामीण रहिवासी शामिल थे।
362 total views, 1 views today