प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) के जारंगडीह खुली खदान स्थित रेस्ट शेल्टर में 3 जुलाई को इनमौसा जारंगडीह शाखा की मासिक बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता रमेश पासवान तथा संचालन शाखा सचिव संतोष कुमार मंडल ने की।
इनमौसा की मासिक बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय सचिव बैजनाथ नायक उपस्थित थे। इनके अलावे बैठक में हेमंत कुमार सिंह, विनोद प्रसाद, आरपी यादव, राजेश कुमार, राकेश कुमार सिंह, निरंजन, अलीमुद्दीन, राजकुमार केवट, चंद्रमणि मंडल, सौरभ दुबे, संजीत मंडल, हुलास कुमार, अरविंद ओझा तथा अन्य दर्जनों उपस्थित थे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रबंधन के पास संगठन से जुड़े साथियों की समस्याओं से जुड़े मांग पत्र दिया जाएगा। उक्त मांग पत्र के आलोक में प्रबंधन के साथ यथाशीघ्र बैठक सुनिश्चित की जाएगी।
328 total views, 2 views today