बोकारो। बोकारो जिले के प्रधान डाकघर में आधार कार्ड बनाने की सुविधा का शुभारंभ मंगलवार को वरीय डाक अधीक्षक सुकृति गुप्ता ने किया। इस सुविधा के शुरू होने से डाकघर के ग्राहकों में हर्ष व्याप्त है। वरीय डाक अधीक्षक ने दर्जन भर बच्चों को आधार नंबर दिया। कहा कि आधार आधार कार्ड बनवाने के लिए अब लोगों को लाइन में घंटों इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी।
फिलहाल यह सुविधा सिर्फ प्रधान डाकघर में शुरू की गई गई है, लेकिन आने वाले दिनों में उपडाकघरों में भी इस सुविधा का शुभारंभ किया जाएगा। कहा कि डाकघर के माध्यम से बनने वाले आधार कार्ड के लिए संबंधित व्यक्ति से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। शहर का कोई भी व्यक्ति यहां आधार कार्ड बनवा सकता है।
बताया कि सरकार द्वारा लागू की गयी नई व्यवस्था के बाद अब केवल सरकारी कार्यालयों से ही आधार कार्ड बनवाया जा सकेगा। इसी क्रम में सरकार ने डाकघर को भी ये जिम्मेदारी सौंपी है। इस अवसर पर सहायक डाक अधीक्षक विश्वजीत रॉय व वीके पंडित, डाकपाल सोमनाथ मित्रा, आशीष गुप्ता, विपिन कुमार सिन्हा, कौशल कुमार उपाध्याय, रीता कुमारी, नीलम कुमारी सहित अन्य डाककर्मी थे।
335 total views, 1 views today