प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह उत्तरी पंचायत के पंचायत समिति सदस्या अरुणा कुमारी का घासी समाज ने 3 जुलाई को सम्मानित किया। मौके पर घासी समाज के अध्यक्ष सहित अन्य उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार बेरमो चार नंबर घासी समाज के अध्यक्ष सुरेश घासी 3 जुलाई को पंचायत समिति सदस्या अरुणा कुमारी के जारंगडीह स्थित आवास पर पहुंचकर तमाम घासी समाज की ओर से अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अध्यक्ष ने कहा कि यह हमारे समाज के लिए काफी गर्व का विषय है।
पंचायत की पंचायत समिति सदस्य अरुणा कुमारी का चुना जाना यहां के स्थानीय रहिवासियों के लिए हर्ष का विषय है। पंचायत समिति सदस्या अरुणा ने कहा कि उत्तरी पंचायत के तमाम जनों का आभार व्यक्त करते हुए वे अपने समाज को कोटि-कोटि नमन करती हैं। इस मौके पर हीरा नायक, महेश नायक, दिनेश नायक, मलतिया देवी सहित घासी एवं नायक समाज के दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
207 total views, 1 views today