प्रति माह खर्च देने से बचने के लिए किया पत्नी की हत्या
एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। अपनी पत्नी को महज पांच हजार रुपए मासिक जीवन यापन भत्ता देने से बचने के लिए बीते दिनों अपनी पत्नी की हत्या करनेवाले हत्यारे पति को पुलिस ने पकड़कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया। हत्यारा रांची जिला के हद में मांडर प्रखंड के चान्हो थाना क्षेत्र के गढ़मी गांव निवासी निकोलस टोप्पो बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार पारिवारिक विवाद में सक्षम न्यायालय द्वारा पूर्व में निकोलस को उसकी पत्नी इंजरेन टोप्पो को हर माह जीविका चलाने के लिए पांच हजार रुपए देने का निर्देश दिया था। इसके बाद से ही वह अपनी पत्नी की हत्या की फिराक में था।
इस संबंध में रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने 2 जुलाई को समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में जानकारी देते हुए बताया कि मौका पाकर हत्यारा पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी थी।
शव को उसने प्लास्टिक के बोरे में डालकर डोम्बा टोली पुल से नीचे फेंक दिया था। घटना के कई दिन बाद चरवाहों ने बोरे में शव पड़ा होने की सूचना ग्रामीणों को दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची चान्हो पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर रिम्स में पोस्टमार्टम कराया।
ग्रामीण एसपी ने बताया कि शव बरामदगी के समय उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी। बाद में मृतका के परिजनों ने रिम्स पहुंचकर शव पर पड़ी चूड़ी और पायल से उसे इंजरेन टोप्पो के रूप में पहचान की।
मामला दर्ज होने के बाद छानबीन में जुटी चान्हो थाना पुलिस ने डोम्बा टोली में एक स्थान से बोरे में बंद मिली महिला की लाश मामले का खुलासा कर लिया। इसके बाद पुलिस ने हत्या के आरोपी मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव ले जाने में प्रयुक्त साइकिल, मृतका के जले हुए कपड़े और मोबाइल फोन के अंश बरामद कर लिया है। ग्रामीण एसपी के अनुसार पत्नी की हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी में चान्हो थाना प्रभारी विवेकानंद दूबे, अवर निरीक्षक सुनील कुमार, सिपाही लवकुश कुमार, मोहन उरांव, जयपाल मिंज की उल्लेखनीय भागीदारी रही।
228 total views, 2 views today