गरीब बच्चों को फाउंडेशन ट्रस्ट दे रही है मुफ्त शिक्षा

महिला समूह को पापड़, केरी बैग, गोबर अगरबत्ती, सिलाई कढ़ाई का मिलता है मुफ्त प्रशिक्षण

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। हेल्प यू फाउंडेशन ट्रस्ट (Help You Foundation Trust) के कार्यालय का उद्घाटन बोकारो के बारी-कॉऑपरेटिव कॉलोनी में बीते एक जुलाई को किया गया। कार्यक्रम में आए सभी गणमान्य लोगों का स्वागत किया गया। यहां मुख्य अतिथि राष्ट्रीय (National) मानवाधिकार न्याय आयोग के जिला सचिव रथु लाल ने फीता काटकर ऑफिस का उद्घघाटन किया।

इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक राहुल कुमार (Trust Founder Rahul Kumar) ने जानकारी देते हुए बताया कि गरीब असहाय बच्चों को ट्रस्ट की ओर से मुफ्त शिक्षा एवं शिक्षण सामग्री दी जाती है। साथ ही विकास कार्ड योजना एवं लाडली शहनाई योजना भी प्रखंड स्तर पर चलाए जाते है।

उन्होंने कहा कि महिला समूह बनाकर घरेलू उद्योग पापड़, केरी बैग, गोबर अगरबत्ती, सिलाई कढ़ाई का मुफ्त प्रशिक्षण देकर महिलाओं कॉ रोजगार से जोड़ा जाता है। ताकि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल सके। ट्रस्ट हमेशा सामाजिक कार्य में अहम भूमिका निभाती है।

मौके पर ट्रस्ट के निदेशक मुशर्रत, उप निदेशक सोनी कुमारी, सचिव शोभा कुमारी, पूजा कुमारी, नीतू रानी, अफस्मा खातून, मुस्कान, शिवानी देवी, खुश्बू कुमारी, रूपी शर्मा, जितेंद्र कुमार, रामविलास पासवान आदि मौजूद थे।

 171 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *