एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो प्रखंड कार्यालय सभागार में 2 जुलाई को प्रखंड प्रमुख गिरजा देवी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया। बैठक में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए। बैठक में नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा एक दूसरे से सामंजस्य बनाकर कार्य करने तथा पंचायत का विकास करने पर चर्चा किया गया।
इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख गिरजा देवी ने कहा कि सभी लोगों से उम्मीद करती हूँ कि सभी लोगों के सहयोग से ही पंचायत का विकास हो सकेगा। सरकार (Government) की जो भी योजनाएं है उसे लाभुक तक पहुंचाने का कार्य सभी लोग मिल कर करेंगे।
प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी और अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि सरकार की जो भी योजनाएं हैं उसे लाभुक तक पहुंचाकर उसका लाभ देना सभी का कार्य है।
मौके पर मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य टीनू सिंह, मुखिया देवंती देवी, पिंकी देवी, सोनामति देवी, फिरोज खातून, बेबी रजक, आरती देवी, अंजू आलम, उषा कुमारी, बैजू कुमार, कामेश्वर महतो, दीपक कुमार, कंचन देवी, चंदना मिश्रा, रूमा देवी, पुष्पा देवी, सीमा महतो, मालती सिंह, योगेश्वर मांझी सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
168 total views, 2 views today