प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। सीसीएल के सेंट्रल हॉस्पिटल ढोरी द्वारा 2 जुलाई को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली स्थित सरस्वती शिशु विद्यामंदिर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्कूली बच्चे सहित आसपास के कई मुहल्ले के पच्चास लोगों ने अपना ईलाज कराया।
इस अवसर पर सेंट्रल हॉस्पिटल ढोरी (Central Hospital Dhori) के चिकित्सक डॉ अभिमन्यु साकेत ने सभी का ईलाज बड़ी बारीकी से किया। कई रहिवासियों के रक्तचांप भी मापे गये। फार्मासिस्ट चंद्रकांत प्रसाद ने दवा वितरण किया।
जबकि शिविर को सफल बनाने में अस्पताल की आया सावित्री देवी, अफरोज आलम, रामकुमार, सूदन लोहार आदि टीम में शामिल थे। स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन में स्थानीय मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, अमित मिश्रा, शिक्षक राम कारदार आदि ने सहयोग किया।
198 total views, 1 views today