प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट स्थित मध्य विधालय में 2 जुलाई को कक्षा एक से आठ के छात्र छात्राओं के बीच तेनुघाट पंचायत की मुखिया नीलम श्रीवास्तव द्वारा पुस्तक वितरण किया गया। इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर सर्वप्रथम छात्राओं एवं विधालय शिक्षकों ने नव निर्वाचित मुखिया को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। यहां मुखिया द्वारा विद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्राओं के बीच पाठ्य पुस्तक वितरित किया गया। मौके पर मुखिया ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक आलोक कुमार से विद्यालय परिसर एवं शौचालय को साफ रखने एवं होने वाले असुविधा से अवगत कराने का भी सलाह दिया।
साथ ही नव निर्वाचित मुखिया विद्यालय में हर संभव मदद करने की बात कही, ताकि विद्यालय में आनेवाले छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव, सरोज कुमार, शिक्षिका संगीता रानी, सुमित्रा रानी, संगीता कुमारी, स्वर्णलता कुमारी, मीरा कुमारी, महेंद्र प्रसाद केसरी, बैजनाथ प्रसाद यादव आदि मौजूद थे।
131 total views, 2 views today