एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो प्रखंड के संडेबाजार बाजार स्थित शिशु विकास विधालय में सम्मान समारोह आयोजित कर विधालय के संरक्षक गिरिजा शंकर पांडेय की 90वां जन्मदिन मनाई गई। मौके पर सीसीएल बोकारो एवं करगली क्षेत्र के महाप्रबंधक एम कोटेश्वर राव बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राव सहित आगंतुकों ने शाॅल ओढ़ाकर तथा बुके भेंट कर विद्यालय संरक्षक पांडेय का सम्मान किया गया। इस अवसर पर पांडेय ने केक भी काटा। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि राव ने कहा कि गिरिजा शंकर पांडेय उर्फ बाबा ने जिस जीवन्तता से नब्बे वर्ष का जीवन जिया है, यह आज के समय में अकल्पनीय है। इस तरह का जीवन योगी ही जीते हैं।
उन्होंने कहा कि बाबा ने राजनीतिक और ट्रेड यूनियन के साथ सामाजिक और शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है। संरक्षक पांडेय ने कहा कि लम्बे जीवन जीने के लिए सभी अपने आहार-विहार के साथ ही योग- व्यायाम अपनाना चाहिए।
इस मौके पर नव चयनित तीन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी दिया गया। मौके पर विकास विधालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अफजल अनीस, सचिव सुबोध सिंह पवार, बुद्ध अम्बेडकर शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष सुजीत कुमार घोष, जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, सीसीएल बोकारो- करगली के एसओ (पी) राजीव कुमार, राकोमयू बीएंडके क्षेत्रीय अध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह, आदि।
सचिव श्यामल सरकार, फुसरो नगर परिषद उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, ढोरी क्षेत्रीय राकोमयू सचिव शिव नंदन चौहान, वरिष्ट नागरिक सत्यनारायण सिंह, सदाफल हाई स्कूल मकोली के प्राचार्य प्यारे लाल यादव, स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल जारंगडीह के प्राचार्य राम प्रवेश सिंह, रिफारमेट्री स्कूल रेलवे काॅलोनी कथारा के प्राचार्य सत्यनारायण प्रसाद सिंह, राकोमयू के किशोरी शर्मा, आदि।
राजू मिश्रा, नन्हे मल्लिक, भरत शर्मा सहित दर्शनों गणमान्य अभिभावक व छात्र- छात्राएं मौजूद थे। मौके पर छात्र- छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर महाप्रबंधक, संरक्षक, नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्य, राकोमयू क्षेत्रीय अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह तथा सचिव श्यामल कुमार सरकार ने आम के एक- एक पेड भी लगाएं।
आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विधालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अफजल अनीस, संचालन सचिव सुबोध सिंह पवार तथा धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य राम अयोध्या सिंह ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विधालय के वरिष्ठ शिक्षक मो. असलम, नयन कुमार बनर्जी, रम्भा सिंह, शशि बाला शर्मा, ममता सिन्हा, उमा बर्मन, शतीश्वर गोप, पूजा कुमारी, सोनी कुमारी, संजीव कुमार, छपित नारायणाय सिंह, गुरूवारी देवी, गौरी देवी, माला देवी आदि का सराहनीय योगदान रहा।
243 total views, 1 views today