एक अच्छे स्कूल का खोला जाना, करीब एक सौ जेल को बंद करने के बराबर-प्रखंड प्रमुख
सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। ओडिशा सरकार (Government of Odisha) द्वारा अपने राज्य में शिक्षा व्यवस्था बेहतर करने के लिये प्रत्येक पंचायत में एक-एक मॉडल स्कूल का निर्माण कराया गया है।
झारखंड सीमा से सटे किरीबुरु शहर का ही हिस्सा ओडिशा स्थित हिल्टॉप में ओडिशा सरकार ने एक मॉडल स्कूल का निर्माण कराया है। इसमें वर्ग एक से 10वीं तक की बेहतर शिक्षा प्रदान की जाती है। इस मॉडल स्कूल (Modal School) में बच्चों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध है।
मॉडल स्कूल में बच्चों को शिक्षा प्रदान करने हेतु सभी विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति भी की गई है। यहां के शिक्षक बसंत कुमार षाड़ंगी ने बताया कि हमारे विद्यालय में बच्चों के खेलकूद के लिये बास्केट बॉल, बैडमिंटन आदि के बेहतर मैदान, स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर लैब, लाईब्रेरी, प्रयोगशाला, मल्टी पर्पस हॉल, बेहतर रसोईघर, छह शौचालय, बेहतर क्लास रूम, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, गार्डेन, बाउन्ड्री आदि सभी सुविधाएं उपलब्ध है।
इस संबंध में नोवामुंडी के प्रखंड प्रमुख पूनम गिलुवा के साथ किरीबुरु पूर्वी पंचायत मुखिया मंगल सिंह गिलुवा ने झारखंड सरकार को ध्यान आकृष्ट करते हुए ओडिशा की तरह ही झारखंड के तमाम पंचायतों में वर्ग 10वीं तक की शिक्षा हेतु एक-एक मॉडल स्कूल का निर्माण कराने की मांग की है।
इस अवसर प्रखंड प्रमुख पूनम गिलुवा ने कहा कि एक अच्छे स्कूल का खोला जाना, करीब एक सौ जेल को बंद करने के बराबर है।अगर बेहतर स्कूलों को खोला जाए तो, बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी एवं वह स्थिति ही नहीं उत्पन्न होगी, जिससे आगे चलकर बच्चे किसी भी तरह का अपराध करेंगे।
किरीबुरु पूर्वी पंचायत मुखिया मंगल सिंह गिलुवा ने कहा कि मानव में मानवीय गुणों का निखार करने के लिए उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान का होना नितांत आवश्यक है। झारखंड सरकार (Jharkhand Government) को बच्चों के भविष्य की चिंता से ओतप्रोत हो बेहतर से बेहतर स्कूलों को खोले जाने के प्रति कतिबद्धता जतानी चाहिए।
392 total views, 2 views today