उपस्थित जनों के बीच बाँटे गए दर्जनों फलदार वृक्ष
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। कोयला मंत्रालय के निर्देश पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) में 16 से 30 जून तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। जिसमे प्रत्येक दिन अलग अलग कार्यक्रम का प्रदर्शन कर क्षेत्र के रहिवासियों को स्वच्छता का पाठ सीखाया गया।
उसी के परिप्रेक्ष्य में बीते 25 जून को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमे निबंध प्रतियोगिता, क्वीज प्रतियोगिता, चित्रांकन प्रतियोगिता आदि शामिल थे।
उक्त जानकारी देते हुए कथारा क्षेत्रीय कार्यालय के उप प्रबंधक सीएसआर चंदन कुमार ने बटाया कि प्रतियोगिता में होसिर उच्च विद्यालय के 45 छात्रों ने निबंध प्रतियोगिता में भाग लिए। वहीं डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा के 17 छात्र छात्राओं ने निबंध में, 24 छात्र छात्राओं ने क्वीज में एवं 21 छात्र छात्राओं ने चित्रांकन प्रतियोगिता में भाग लिए।
डीएवी स्कूल कथारा (DAV School Kathara) के उक्त प्रतिभागियों के बीच 30 जून को स्वच्छता पखवाड़ा के समापन दिवस पर पुरस्कार वितरण के साथ साथ जुट से बने थैले का वितरण किया गया, जिससे प्लास्टिक बैग का उपयोग कम हो सके। समारोह के समापन पर सभी उपस्थित जनों के बीच दर्जनों फलदार बृक्षों का वितरण किया गया।
मौके पर उपस्थित विभागाध्यक्ष कार्मिक एवं प्रशासनिक जयंत कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक वित्त राजेश कुमार, क्षेत्रीय उप प्रबंधक सीएसआर चंदन कुमार, उप प्रबंधक वित्त प्रीतम कुमार, सहायक प्रबंधक वित्त अभिषेक सोलंकी, सबा मखदुम, अमित टोप्पो, विक्रम कुमार के अलावे महाप्रबंधक कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।
219 total views, 1 views today