नोवामुंडी बस्ती में मनाया गया हूल दिवस

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट ओपी में नव पदस्थापित ओपी प्रभारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में 30 जून को सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, उप मुखिया एवं वार्ड सदस्य, जिला परिषद सदस्य के साथ मिलन समारोह सह शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। नवनिर्वाचित मुखियाओं ने बुके देकर प्रभारी को सम्मनित किया।

इस अवसर पर थाना क्षेत्र के सभी पंचायतक से आये नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने बारी बारी से ओपी प्रभारी को परिचय देते हुए अपने अपने पंचायत एवं क्षेत्र की वस्तुस्थिति से अवगत कराया। सभी प्रतिनिधियों ने अपना पक्ष नव पदस्थापित ओपी प्रभारी के समक्ष रखा।

ओपी प्रभारी ने अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान में घटित घटना को देखते हुए सभी जनप्रतिनिधियों से अपील है कि अफवाह और सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान बाजी से बचें और वैसे असामाजिक तत्वों के द्वारा यदि किसी प्रकार का भड़काऊ बयान बाजी और अफवाह फैलाता है उसकी सूचना तुरंत ओपी को दें।

उन्होंने रहिवासियों से ऐसे भड़काऊ संदेशो से बचने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोगों का आगामी बकरीद त्योहार को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ मनाएं। क्षेत्र में खुशहाली लाएं।

इस मौके पर तेनुघाट पंचायत की मुखिया नीलम श्रीवास्तव, सरहचिया मुखिया बिंदु देवी, सीताराम मुर्मू, रामचन्द्र यादव, राहमतुन निशा, पंसस नागेश्वर करमाली, अख्तर अंसारी, श्रीराम हेम्ब्रम, लालबहादुर शर्मा, राजन नायक, सेवा गंझू, पप्पू यादव, रामकिशुन रविदास, साड़म पूर्वी के सदर एवं सक्रेटरी सहित कई गणमान्य रहिवासी मौजूद थे।

 146 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *