नगर परिषद में 54 लाख की योजना की आधारशिला का शिलान्यास

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नगर परिषद की तरफ से 30 जून को विभिन्न वार्डों में विकास कार्य को लेकर करीब 54 लाख रुपये की योजना का शिलान्यास अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह व उपाध्यक्ष छेदी नोनिया ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में वार्ड पार्षद व् स्थानीय रहिवासी उपस्थित थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 25 के राजा बेडा हनुमान मंदिर, अमलो हनुमान मंदिर, वार्ड 14 के करगली बाजार गणेश मंडप, वार्ड 15 के झोपड़ी मोहल्ला, वार्ड 21 के देवी मंदिर, वार्ड 4 में रांची धौडा में 9 -9 लाख की लागत से सभी जगहो मे शेड निर्माण का शिलान्यास किया गया।

मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह (चुन्नू सिंह) ने कहा कि शहर के सभी वार्ड में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य जोर शोर से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द हीं वार्ड के सभी लोगों को शहरी जलापूर्ति योजना का लाभ मिलने लगेगा।

योजना पूरी होने के कगार पर है। नगर परिषद की तरफ से डोर टू डोर जलापूर्ति कनेक्शन कर योजनाओं को चालू किया जाएगा। ताकि रहिवासियों के सामने जल संकट की समस्या उत्पन्न न हो।

ज्ञात हो कि, बीते चार वर्षों के दौरान जहां नगर परिषद फुसरो ने कई उपलब्धियां प्राप्त की है, तो कई मामले में विफल भी रहा है। उनमें फुसरो शहर को मॉडल सिटी के रूप में विकसित करना शामिल है।

जिसके लिए दिल्ली की टीम ने क्षेत्र का सर्वे कर मास्टर प्लान तैयार किया, लेकिन आजतक उक्त कार्य को अमलीजामा नहीं पहनाया गया। सीसीएल के साथ एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिग) कर करीब 41 एकड़ जमीन उपलब्ध की गई, जिसमें 22 बड़ी योजनाओं को धरातल पर उतारने पर सहमति बनी थी।

क्षेत्र को प्रदूषण के कहर से निजात दिलाने एवं दामोदर नदी की सेहत सुधारने के लिए 201 करोड़ रुपये की लागत से नमामि गंगे योजना की मंजूरी केंद्र सरकार से मिल गई है। साथ ही कचरा निस्तारण के लिए 173 करोड़ रुपये की लागत से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट बनाया जाना है। उक्त सभी योजनाएं अभी भी अधूरी हैं।

जानकारी के अनुसार सीसीएल (CCL) की 14 एकड़ भूमि में जलापूर्ति परियोजना, निकाय कार्यालय और बस स्टैंड निर्माण सहित प्रधानमंत्री आवास योजना के वर्टिकल थ्री का निर्माण किया जाना है, जो अबतक अधर में लटका हुआ है।

मौके पर उपरोक्त के अलावा जेई राजेश गुप्ता, नप कर्मी राजीव कुमार सिंह, वार्ड पार्षद रंजीत साव, अनिल साव, समाजसेवी राकेश कुमार सिंह, कांग्रेसी नेता उत्तम सिंह, संवेदक राजू सिंह और केशव सिंह, कुला राव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 212 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *