प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल बीएंडके करगली आफिसर्स क्लब (Officers Club) में 30 जून को 12 सेवानिवृत्त होनेवाले कर्मियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सेवनिवृत्त कामगारों को भावभीनी विदाई दी गयी।
इस संबंध में स्थानीय प्रबंधन ने बताया कि जून माह में एरिया से 12 कर्मी सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर जीएम कोटेश्वर राव (Genral Manager Koteshwar Rao) ने कहा कि आप सभी ने विभिन्न परिस्थितियों में कार्य किया और कंपनी (Company) को ऊंचाई देने में सहयोग किया। उन्होंने कहा कि आपके योगदान एवं कर्तव्य निष्ठा के लिए सीसीएल कृतज्ञ है।
कार्यक्रम का संचालन प्रबंधन प्रशिक्षु प्रेक्षा मिश्रा ने किया। मौके पर एसओ (पीएंडए) राजीव कुमार, सिनियर मैनेजर माला, कार्मिक प्रबंधक राजीव कुमार और हेमचन्द महतो, सीएसआर अधिकारी निखिल अखोरी, सहायक प्रबंधक विश्वास वत्स सहित यूनियन प्रतिनिधि विनय पाठक, गजेंद्र प्रसाद सिंह, शक्ति मंडल, विजय भोई, गणेश महतो आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
210 total views, 2 views today