निर्मला भगत अध्यक्ष व् वीणा चौधरी बनीं जिला परिषद उपाध्यक्ष
एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड की राजधानी रांची में जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न हो गया। निर्वाची पदाधिकारी जिला परिषद सह उपायुक्त (Deputy Commissioner) रांची छवि रंजन की देखरेख में 29 जून को जिला परिषद भवन में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न कराया गया। इस दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी, अपर समाहर्ता नक्सल एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव से पहले रांची जिला (Ranchi District) के सभी निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों को शपथ दिलाई गई। निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त छवि रंजन ने सभी जिला परिषद सदस्यों को शपथ दिलाई।
इस अवसर पर जिप अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चुनाव हेतु सभी 36 जिला परिषद सदस्यों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. बैलेट पेपर के माध्यम से अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न कराया गया। जिला परिषद अध्यक्ष के लिए 2 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया।
स्क्रूटनी के बाद निर्वाची पदाधिकारी ने अंतिम रूप से हिंदिया टोप्पो और निर्मला भगत के नाम का ऐलान किया। मतदान के बाद निर्मला भगत जिला परिषद अध्यक्ष घोषित की गई। निर्मला भगत को कुल 36 वोटों में 28 मत प्राप्त हुए, जबकि हिंदिया टोप्पो को 4 मत मिले। 4 मतों को रद्द किया गया।
जानकारी के अनुसार नाम निर्देशन और स्क्रूटनी के बाद उपाध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई। निर्वाची पदाधिकारी ने उपाध्यक्ष पद के लिए वीणा चौधरी, मनोज कुमार, प्रह्लाद लोहरा और कमिश्नर लोहरा के नाम की घोषणा की।
उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान के बाद प्रहलाद लोहरा को 3, मनोज कुमार को 7, कमिश्नर लोहरा को 5 और वीना चौधरी को 20 मत प्राप्त हुए। कुल 36 मतों में एक मत को अस्वीकृत किया गया। जस प्रकार 20 मत पाकर वीना चौधरी ने जीत हासिल की।
निर्वाची पदाधिकारी छवि रंजन ने नवनिर्वाचित ज़िला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत एवं नवनिर्वाचित जिला परिषद उपाध्यक्ष वीणा चौधरी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने विधि सम्मत निष्ठा पूर्वक कर्तव्य निर्वहन की शपथ ली।
190 total views, 3 views today