श्रमिकों के अधिकार की रक्षा के लिए संघर्षरत है राकोमयू-अजय सिंह

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। केंद्रीय श्रमिक संगठन इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय (National) कोलियरी मजदूर यूनियन स्वांग शाखा की बैठक बीते 28 जून को स्थानीय जलपान गृह में आयोजित किया गया। अध्यक्षता यूनियन के शाखा (Branch of the Presiding Union) अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने की। संचालन शाखा सहायक सचिव अविनाश कुमार ने किया।

इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए राकोमयू सीसीएल (CCL) सचिव व कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि मौजूदा हालात केंद्र सरकार के मजदूर और उद्योग विरोधी है। केंद्र सरकार की मंशा को विफल करने के लिए मजदूर को एकजुट होना होगा।

मजदूर अपनी चट्टानी एकता के कारण हीं अपने अधिकार की रक्षा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रबंधन श्रमिकों के अधिकार के ऊपर लगातार हमला कर रही है। जहां मजदूर जोखिम भरे कार्य से देश के विकास में सहायक हो रहे हैं, वही उनके अधिकारों का हनन हो रहा है। जिसे उनका संगठन कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।

बैठक में कामगारों ने कहा कि प्रतिष्ठान में दर्जनों कामगार ऐसे हैं जो अपनी कैडर पूरा कर चुके हैं, लेकिन वे पदोन्नति के लाभ से वंचित हैं। सुख सुविधा के नाम पर जलपान गृह की स्थिति बिल्कुल ही जर्जर हालत में है। बैठक में संगठन की मजबूती के लिए स्वांग शाखा के लिए नई समिति के गठन पर चर्चा हुई।

जिसमें उपस्थित सभी मजदूरों ने सर्वसम्मति से शाखा कमिटी गठित करने का निर्णय लिया। बैठक में उपरोक्त के अलावा मुख्य रूप से अविनाश कुमार, संजय कुमार सिंह, कृष्ण कुमार शर्मा, सहदेव प्रसाद, बीरेंद्र हेंब्रम, लक्ष्मण महतो, विजय कुमार सिंह, अमृतलाल, मोहम्मद सलाउद्दीन, पंचू पासवान, प्रमोद यादव, हृदय नारायण, गोपाल भट्टाचार्य, रेखा देवी, दुर्गा देवी, रमता कुमारी सहित दर्जनों महिला पुरुष कामगार शामिल थे।

 128 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *