प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां प्रखंड के नक्सल प्रभावित लुगू पहाड़ की तलहटी में 29 जून की सुबह सीआरपीएफ (CRPF) और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल का लाभ उठाकर भाग निकले। नक्सलीयों की संख्या आधा दर्जन बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मुठभेड़ जागेश्वर बिहार थाना क्षेत्र (Bihar Police station Area) के लुगू पहाड़ कज तलहटी में हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार करीब आधा दर्जन की संख्या में नक्सली लुगू पहाड़ स्थित डाकासाड़म गांव के जंगल में छिपे थे।
नक्सलियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद बोकारो पुलिस अधीक्षक चंदन झा के निर्देश पर सीआरपीएफ ने सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान के दौरान सीआरपीएफ जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गयी। हालांकि नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। घटना की पुष्टि बोकारो एसपी चंदन झा ने भी की है।
ज्ञात हो कि, नक्सलियों द्वारा दमन विरोधी सप्ताह मनाए जाने के दौरान सीआरपीएफ 26वीं बटालियन के जवान सर्च अभियान चला रहे थे। इसी दौरान डाकासाड़म गांव के समीप जंगल में सीआरपीएफ को निकट आता देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
सीआरपीएफ द्वारा जवाबी फायरिंग के क्रम में खुद को घिरते पाकर नक्सली जंगल का लाभ उठाकर गायब हो गए। सर्च अभियान का नेतृत्व सीआरपीएफ के कमलेन्द्र प्रताप सिंह और नारायण वलाई कर रहे थे।
234 total views, 2 views today