मुंबई। महाराष्ट्र में वर्ष 2014 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद से 13.6 लाख मतदाता बढे़ हैं और इसी के साथ राज्य में मतदाताओं की तादाद करीब 8.49 करोड़ हो गई है। हाल में मतदाता सूची में किए गए संशोधन के बाद मतदाताओें की संख्या में इजाफा हुआ है। महाराष्ट्र दूसरा सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य है।
राज्य निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संशोधित मतदाता सूची 10 जनवरी 2018 को प्रकाशित की गई थी। संशोधन के बाद, राज्य में कुल 8,48,96,357 मतदाता हैं जहां पिछला विधानसभा चुनाव अक्तूबर 2014 में हुआ था। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में 4,45,67,486 पुरुष और 4,03,27,016 महिला मतदाता हैं. तीसरे लिंग के 1,885 मतदाता हैं।
270 total views, 2 views today