मनरेगा मजदूर विकास संगठन द्वारा दी जा रही नि:शुल्क ट्यूशन सिलाई प्रशिक्षण

प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnugarh block) के हद में भेलवारा पंचायत में मनरेगा मजदूर विकास संगठन के द्वारा लगातार नि:शुल्क ट्यूशन सिलाई का प्रशिक्षण दी जा रही है।

ज्ञात हो कि, बीते 17 मार्च को प्रशिक्षण केंद्र (Training Center) का उद्घघाटन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुगंध कुमार, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक कुमार एवं संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narendra Modi) का हमशक्ल (जूनियर मोदी) अभिनंदन पाठक द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलित एवं फिता काटकर किया गया था।

संगठन से जुड़े भेलवारा पंचायत से पंचायत प्रभारी प्रदीप कुमार महतो, शिक्षिका कविता देवी बच्चों के बीच लगातार ट्यूशन शिक्षा और सिलाई का प्रशिक्षण देकर सराहनीय योगदान दे रही है। विष्णुगढ़ प्रखंड प्रभारी नरेंद्र कुमार (मोदी) और टाटीझरिया प्रखंड प्रभारी घनश्याम महतो ने बताया कि संगठन के द्वारा गांव के बच्चों को 2 घंटे ट्यूशन 2 घंटे सिलाई कढ़ाई और बुनाई का प्रशिक्षण नि:शुल्क दिया जा रहा है।

साथ ही मजदूरों के स्वास्थ्य के लिए जांच शिविर लगाकर जांच किया जाता है। जिसमें इलाज का भुगतान भी संगठन करती है। इसके अलावा सामूहिक कन्या विवाह, मजदूरों का लाइफ इंश्योरेंस करवाया जाता है। संगठन द्वारा बच्चों के पढ़ने के लिए मुफ्त में श्याम पट, कॉपी, किताब, पेंसिल, कलम, शिक्षण किट और सिलाई मशीन किट मुहैया कराती है, ताकि गरीब, किसान, मजदूर के बच्चे पढ़ सके।

उन्होंने कहा कि यह सुविधाएं संगठन द्वारा विष्णुगढ़ प्रखंड के गाल्होवार पंचायत में भी बहुत जल्द दी जाएगी।पंचायत के प्रभारी धीरज शर्मा एवं शिक्षिका मुन्नी देवी कार्य को संभालेगी। यह संस्था जो पूरे राज्य भर में तेजी से बढ़ रही है। चौमुखी शिक्षा मिशन, औद्योगिक प्रशिक्षण, महिला विकास योजना, मनरेगा मजदूर विकास संगठन के द्वारा राज्य के विभिन्न पंचायतों में प्रशिक्षण केंद्र का उद्घघाटन किया जा रहा है।

 525 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *