ठाणे। एक रुपये के लिए हुए झगड़े में कल्याण के रहने वाले 54 वर्षीय मनोहर गाम्ने नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी। ठाणे पुलिस प्रवक्ता सुखदा नारकर ने बताया कि यह घटना कल देर रात हुई जब पीड़ति मनोहर गाम्ने (54) व्यक्ति अंडे खरीदने रामबाग स्थित पड़ोस की दूकान पर गया। नारकर ने बताया कि गाम्ने ने कथित रुप से अंडों के लिए दूकानदार को एक रुपया कम दिया।
इसके बाद दोनों के बीच तू तू-मैं मैं हुई। इस पर दूकनदार ने गाम्ने के गाली दे दी। अधिकारी ने बताया कि गाम्ने और उसका बेटा बाद में दूकानदार के पास गए और पूछा कि उसने गाली क्यों दी है। इस बजह से दोनो के बीच एक बार फिर बहस हुई। इस पर दूकानदार के बेटे ने गाम्ने को लात मारी और घूंसा जड़ दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। नारकर ने बताया कि आरोपी सुधाकर प्रभु को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।
356 total views, 2 views today