प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Giridih district) के हद में बगोदर थाना क्षेत्र के बेको अंडर पास पुल के समीप 28 जून को तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने सवारी भरे ऑटो टेम्पु को अपने चपेट में ले लिया। जिससे ऑटो चालक (Auto Driver) सहित ऑटो में सवार एक महिला व् तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में ऑटो सवार एक 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है।
घटना के बाद स्थानीय रहिवासियों द्वारा सभी घायलों को डुमरी स्थित मीना जेनरल अस्पताल (Meena Genral Hospital) में भर्ती करवाया गया, जहां सभी घायलों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। घायलों में जयंती देवी, लक्ष्मी कुमारी, टेंपो चालक मिथलेश यादव, सोबरन कुम्भहार (सभी अलगडीह बगोदर निवासी) के रूप में हुई है। वही 10 वर्षिय सुनीता कुमारी की मौत गई है।
बताया जाता है कि जयंती देवी पति श्यामलाल महतो अपने दो सन्तानो सहित अपनी जेष्ठानी की पुत्री के साथ अपने मायके बगोदर थाना के हद में माहुरी गाँव से अपना ससुराल डुमरी थाना के हद में दुधपनिया गाँव ऑटो से लौट रही थी। इसी बीच उक्त ऑटो का डीजल बेको पुल के पास खत्म हो गया और अचानक ऑटो बीच सड़क पर रुक गया।
इसी बीच पीछे से आ रहे तेज़ रफ़्तार डिज़ायर कार ने ऑटो को टक्कर मार दिया। घटना में स्विफ्ट कार भी क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि कर सवार आसिफ रजा एवं जाइबा बेग को हल्की चोट आईं है। स्विफ्ट सवार दोनों यूपी से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जा रहे थे।
280 total views, 1 views today