शिक्षा मंत्री ने किया सड़क का शिलान्यास

अथक प्रयास से सड़क निर्माण की मिली स्वीकृति-मंत्री

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता तथा मध निषेध मंत्री सह डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने 27 जून को बोकारो जिला के हद में नावाडीह प्रखंड के कोदवाडीह में सड़क का शिलान्यास किया। इस अवसर पर जिप अध्यक्षा, कार्यपालक अभियंता सहित बड़ी संख्या में गणमान्य सहित ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।

सड़क शिलान्यास के मौके पर मंत्री ने कहा कि अथक प्रयास से इस सड़क के निर्माण की स्वीकृति मिली है। इस सड़क के निर्माण से प्रखंडवासियों को जिला मुख्यालय जाना आसान हो जाएगा। कई किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस विधानसभा क्षेत्र में कई और नई सड़कों का निर्माण होगा।

वे इसको लेकर प्रयासरत हैं। जितनी भी पुरानी सड़क हैं उन सब सड़क का चौड़ीकरण, मजबूतीकरण एवं पुनर्निर्माण किया जाएगा। मुंगो – नर्रा आदि क्षेत्र की जनता की अगर इच्छा होगी तो सड़कों का दोहरीकरण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है।

मंत्री ने कहा कि वे सबों की समस्याओं को सुनते हैं। चाहे वह पुरुष हो, महिला हो अथवा बच्चे हो। इसलिए क्षेत्र में उनका कोई भी विपक्ष नहीं है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग को लगातार दुरुस्त करने का काम कर रहा हूं। सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई को बेहतर कर रहें है और आगे भी करेंगे।

मंत्री महतो ने कहा कि सरकार (Government) रिक्त शिक्षकों के पदों को भरने की दिशा में काम कर रही है। नावाडीह में शिक्षा ट्रेनिंग स्कूल की स्वीकृति दे दी है। भूमि उपलब्ध होने पर डिग्री कॉलेज का भी निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने आम रहिवासियों से शिक्षा को आंदोलन के रूप में लेने एवं बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने की अपील की।

कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग प्रेम प्रकाश सिंह ने कहा कि यह सड़क पथ प्रमंडल बोकारो के योजना मद अन्तर्गत चन्द्रपुरा (दुगदा) से भालमारा (कोदवाडीह) (MDR-073 पर ) पथ एवं डीवीसी कॉलोनी (चन्द्रपुरा थर्मल पावर स्टेशन) लिंक पथ ( कुल लम्बाई 21.138 किमी) का चौड़ीकरण,मजबूतीकरण एवं पुनर्निमाण का कार्य किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस पथ के निर्माण से दुगधा, रटारी, चन्द्रपुरा, कुरुम्बा, बांधडीह, चैनपुरा, पिपराडीह, ललमटिया, मननपुर, बैरियाटांड, नर्रा, गालूडीह, मुंगो, बिरनी, मंझलीटांड, रखवा, भालमारा, कोदवाडीह इत्यादि गाँव के रहिवासियों को आने-जाने की सुविधा बढ़ जायेगी। यह पथ आम राहगीरों एवं औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण बहुत उपयोगी है।

यह सड़क बेरमो, फुसरो, कथारा, ढोरी प्रोजेक्ट, अमलों प्रोजेक्ट कोलियरी से निकलने वाले कोयला की ढुलाई एवं अन्य सामानों की ढुलाई इसी मार्ग से होते हुए धनबाद एवं गोमो जाने में काफी सुविधा होगी। इस तरह उक्त पथ से जैनामोड़, बेरमो एवं नावाडीह प्रखंडो को जोड़ते हुए राष्ट्रीय उच्च पथ-2 से मिलती है। इस पथ के निर्माण से इन क्षेत्रों का व्यवसायिक विकास भी तीव्र गति से होगा।

मौके पर जिला परिषद अध्यक्षा सुनीता देवी, जिला परिषद सदस्य महेंद्र प्रसाद, नावाडीह प्रखंड प्रमुख पूनम देवी, उप प्रमुख हरिलाल महतो, 20 सूत्री उपाध्यक्ष गणेश महतो, भलमारा पंचायत के मुखिया मुक्ति देवी आदि ने भी संबोधन किया।

इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी नावाडीह संजय सांडिल्य, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रपुरा रेनू बाला, अंचल अधिकारी नावाडीह अशोक कुमार सिन्हा, अंचल अधिकारी चंद्रपुरा संदीप मद्धेशिया, बिरनी पंचायत के मुखिया जयनाथ महतो, नारायणपुर पंचायत मुखिया भेकलाल महतो सहित अन्य उपस्थित थे।

 261 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *