आंदोलन तेज करना समय की मांग है-बंदना सिंह
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में विभिन्न प्रखंडो में जारी विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में व्याप्त लूट- भ्रष्टाचार के खिलाफ खेग्रामस तेज करेगी आंदोलन। वर्षा के पानी से नगर परिषद के बड़े भू-भाग महीनों जलमग्न रहता है।
लगातार मांग के बाबजूद नाला निर्माण नहीं कराया गया। यहाँ तक कि नाले की सफाई कार्य तक भी पूरा नहीं किया गया। जिले के ताजपुर प्रखंड एवं बाजार क्षेत्र का कई महत्वपूर्ण सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। वर्षा सिर पर सवार है, अगर इस बार जलजमाव होता है तो प्रशासन (Administration) के खिलाफ नगरवासियों को गोलबंद कर निर्णायक संघर्ष शुरू किया जाएगा।
उक्त बातें रहिमाबाद के वार्ड क्रमांक- 5 एवं 6 में खेग्रामस के सदस्ता अभियान के मौके पर 27 जून को उपस्थित ग्रामीण रहिवासियों को संबोधित करते हुए भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कही।
मौके पर मो. इम्तियाज़, मो. सलाउद्दीन, मो. खुर्शीद आलम, अब्दूल जब्बार, मो. सोहराब, मो. नौशाद, ईम्तेयाज आलम समेत दर्जनों रहिमाबाद के रहिवासियों ने खेग्रामस की सदस्यता ली।
खेग्रामस सदस्यों को संबोधित करते हुए भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य सह महिला संगठन ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने कहा कि प्रखंड में भूमि, आवास, राशन कार्ड रद्द करने, मनरेगा में लूट के खिलाफ दलित- गरीबों को ईकट्ठा कर आंदोलन तेज करना समय की मांग है।
उन्होंने आगामी 30 जून को समस्तीपुर के मथुरापुर स्थित मौलाना मजहरूलहक बीएड कॉलेज में आहूत भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड दीपांकर भट्टाचार्य के गेट-टू-गेदर कार्यक्रम में भाग लेकर सफल बनाने की अपील प्रखंड वासियों से किया।
157 total views, 2 views today