मुंबई। सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर दोस्ती करना कई बार मुसीबत भी बन सकता है। इसका ताजा वाकया सुरेंद्र ठाकुर (बदला नाम) नामक व्यक्ति के साथ हुआ। घटना के अनुसार मुंबई के सुरेंद्र ठाकुर (बदला नाम) नामक व्यक्ति को लूट लिया गया। 8 जनवरी को सुरेंद्र के पास एक लड़की ने फेसबुक पर फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेजी। सुरेंद्र ने उस रिक्वेक्ट को स्वीकार कर लिया।
दो दिन बाद लड़की ने उससे फेसबुक पर चैटिंग शुरू कर दी। 16 जनवरी को इस लड़की ने सुरेंद्र को गोवंडी में इंडियन ऑयल के पास बुलाया। सुरेंद्र निर्धारित वक्त पर गोवंडी पहुंच गए। कुछ देर बाद वहां 5 से 6 लोग आए। उन्होंने लोहे की रॉड और क्रिकेट बैट से सुरेंद्र पर हमला बोल दिया और उसके पास से करीब छह लाख रुपये कीमत के आभूषण लेकर भाग गए।
प्रॉपर्टी सेल ने केस की जांच की और शुक्रवार को तीन आरोपियों जब्बार खान, सलमान शेख और शेख शाह शमशुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। जांच में यह बात सामने आई कि आरोपियों ने गूगल सर्च कर किसी लड़की का फोटो डाउनलोड किया और फिर उस फोटो से लड़की के नाम पर फेसबुक अकाउंट बनाया। फिर सुरेंद्र को झांसे में लेकर मिलने बुलाया और उन्हें लूट लिया।
327 total views, 2 views today