प्रहरी संवाददाता/बोकारो। एटक से सबद्ध यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन द्वारा बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) के नवनियुक्त महाप्रबंधक के साथ 27 जून को परिचयात्मक बैठक आयोजित किया गया। बैठक में एटक के महामंत्री सहित यूसीडब्ल्यूयू (UCWU) के क्षेत्रीय एवं शाखा स्तर के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
कथारा महाप्रबंधक (General manager) कार्यालय सभागार में आयोजित परिचयात्मक बैठक के अवसर पर एटक के महामंत्री लखन लाल महतो ने कहा कि नए महाप्रबंधक से क्षेत्र को काफी आशा है। उन्होंने क्षेत्र के बंद कथारा कोलियरी को जल्द चालू करने के अलावा श्रमिक समस्याओं पर गंभीरतापूर्वक विचार कर उसे दूर करने का आग्रह महाप्रबंधक से किया।
यूनियन के द्वारा उठाए गए सवालों में सैप को सही करना, सेवनिवृत कामगारों का ग्रेच्युटी ससमय भुगतान करने, सेवनिवृत कर्मियों का सीसीएल द्वारा अप्रैल से लेकर जुलाई माह तक का घोषित सम्मान सामग्री देने, वर्ष 2020-21 में मृत कर्मचारियों का बोनस एवं पंचायत चुनाव में सीसीएल कर्मियों का अब तक की बकाया राशि का भुगतान करवाने सहित अन्य मांगों को उठाया गया।
महाप्रबंधक हर्षद दातार ने एटक महामंत्री को आश्वस्त किया कि उनकी बातों को प्रबंधन गंभीरतापूर्वक लेगी और समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। महाप्रबंधक ने आशा व्यक्त की कि यूनियन क्षेत्र के उत्पादन को बढ़ाने में अपेक्षित सहयोग करेगा।
मौके पर प्रबंधन की ओर से क्षेत्रीय प्रबंधक आसैनिक सुमन कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, उप प्रबंधक कार्मिक गुरु प्रसाद मंडल, उप वित्त प्रबंधक जे पी एन सिंह, आदि।
जबकि यूनियन की ओर से यूसीडब्ल्यूयू के कथारा क्षेत्रीय सचिव कॉमरेड मथुरा सिंह यादव के अलावा निवारण केवट, बीएन महतो, राम विलास राजवार, रामेश्वर गोप, शशि भूषण ओहदार, लक्ष्मण यादव, रामदास केवट, गुलाबचंद महतो आदि उपस्थित थे।
168 total views, 1 views today