विभूतिपुर नाबालिग रेप कांड के दोषी को गिरफ्तार करे पुलिस-बंदना सिंह
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। अग्निपथ योजना वापस लेने समेत सरायरंजन के बथुआ बुजुर्ग में दलितों के घर उजाड़ने, खानपुर के वर्मा विस्थापित से सीओ द्वारा जमीन छीनने, विभूतिपुर नाबालिग कांड के दोषी को गिरफ्तार नहीं करने के खिलाफ ऐपवा एवं भाकपा माले के बैनर तले 25 जून को समस्तीपुर शहर (Samastipur City) के मालगोदाम चौक से प्रतिरोध मार्च निकाला गया।
अपने- अपने हाथों ने झंडे, बैनर एवं सरायरंजन के थानाध्यक्ष, खानपुर के सीओ का संयुक्त पूतला लेकर नारे लगाते हुए कार्यकर्ता स्टेशन चौराहा पहुंचकर जोरदार नारेबाजी के बाद मार्च सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह एवं खेग्रामस जिलाध्यक्ष उपेंद्र राय ने किया।
सभा को माले जिला सचिव प्रोफेसर उमेश कुमार, जिला कमिटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अनील चौधरी, प्रेमानंद सिंह, प्रमिला राय, नीलम देवी, संजीत कुमार, शिव कुमारी देवी, रिंकी कुमारी, फिरोजा बेगम, सोनिया देवी, अनीता देवी, रंग कुमारी आदि ने संबोधित किया।
सभा को संबोधित करते हुए ऐपवा के राज्य सचिव शशि यादव ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा अग्निपथ योजना लाकर सेना का निजीकरण करने की कोशिश की गई है। इसका चौतरफा विरोध हो रहा है। इसे लेकर ऐपवा भी गाँव- टोला स्तर पर महिलाओं को संगठित कर आंदोलन तेज करेगी।
माले नेता उपेंद्र राय ने कहा कि बथुआ बुजुर्ग में गरीबों के घर उजाड़ने वाले को जेल भेजने वाले को पुलिस संरक्षण दे रही है। खानपुर में भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा वर्मा विस्थापितों को आवंटित जमीन साजिशन सीओ द्वारा छीनकर निजी हाथों में बेचना शुरू कर दिया गया है। इससे स्थानीय रहिवासियों एवं वर्मा विस्थापितों में तनाव पैदा हो रहा है।
ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने विभूतिपुर में नाबालिग से रेप के आरोपी को अविलंब गिरफ्तार करने एवं बढ़ रहे हत्या- अपराध पर रोक लगाने की मांग पुलिस प्रशासन से की। अंत में मुसरीघरारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार एवं खानपुर सीओ रविरंजन दिवाकर का पूतला फूंककर विरोध जताया गया।
168 total views, 1 views today