एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। महिलाओं पर बढ़ रहे जुल्म, अपराध, हत्या, रेप समेत महंगाई, अग्निपथ योजना की वापसी, बुलडोजर राज के खिलाफ ऐपवा को मजबूत कर आंदोलन तेज किया जाएगा। इसे लेकर ऐपवा गाँव- टोला स्तर पर सदस्यता अभियान चलाकर प्रखंड, जिला एवं राज्य सम्मेलन करेगी।
उक्त बातें ऐपवा राज्य सचिव कॉमरेड शशि यादव ने 25 जून को समस्तीपुर शहर के मालगोदाम चौक स्थित भाकपा माले कार्यालय में ऐपवा के जिला कमिटी की विस्तारित बैठक को संबोधित करते हुए कहा।
बैठक की अध्यक्षता ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह तथा संचालन जिला सचिव प्रमिला राय ने की। इस अवसर पर रिंकी कुमारी, फिरोजा बेगम, नीलम देवी, रंजू कुमारी, बचनी देवी, आरती देवी, सोनी देवी, अनीता देवी, शिव कुमारी देवी, लक्ष्मी देवी, प्रतिभा देवी, फूलमती देवी, पार्वती देवी, शहीदा खातुन, जरीना खातुन, लाखो देवी, आशा देवी, शीला देवी समेत अन्य महिला कार्यकर्ताओं ने बैठक में अपने- अपने विचार व्यक्त किये।
बैठक में आगामी 10-11 सितंबर को दरभंगा में ऐपवा का राज्य सम्मेलन, आगामी 21 अगस्त को समस्तीपुर जिला (Samastipur district) सम्मेलन, 7 अगस्त को लड़कियों की बैठक करने एवं 50 गाँव- टोला में महिलाओं की बैठक करने को लेकर ऐपवा का 10 टीम गठन करने समेत अन्य कई सांगठनिक एवं आंदोलनात्मक निर्णय लेने की जानकारी ऐपवा सचिव प्रमिला राय ने दी।
मुख्य अतिथि ऐपवा राज्य सचिव कॉ शशि यादव ने कहा कि समस्तीपुर में लगातार महिलाओं पर जुल्म हो रहा है। दलित- गरीबों का घर उजाड़ा जा रहा है। जरूरतमंद गरीबों का राशन कार्ड रद्द किया जा रहा है। जाति- धर्म पूछकर लोगों की हत्या की जा रही है। ऐसी स्थिति में महिला संगठन को मजबूत कर ऐपवा आंदोलन तेज करेगी।
208 total views, 2 views today