एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह में 26 जून को इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे की जनसभा की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता मोहम्मद जानी ने की।
जारंगडीह स्थित राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित बैठक में कहा गया कि आरसीएमएस (RCMS) के अध्यक्ष और इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे, राष्ट्रीय महामंत्री एजी अरुण विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रस्तावित विशाल आम सभा की समीक्षा क्षेत्रीय सचिव और बेरमो क्षेत्र के प्रभारी वरुण कुमार सिंह के द्वारा किया गया।
उन्होंने पत्रकारों को बताया कि यह पूरा आयोजन सीसीएल प्रबंधन के विरुद्ध और असंगठित क्षेत्र में कार्यरत एक हजार मजदूरों के ज्वलंत सवालों को लेकर बुलाई गई है।
सिंह ने कहा कि वर्ष 2016 से क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को काम से बैठा दिया गया। जिस कारण बहुत सारे मजदूर भूखों मरने की स्थिति में पहुंच गए हैं। इस समस्या को देखते हुए इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में मजदूरों के जीविकापार्जन के लिए निर्णायक लड़ाई की घोषणा की जाएगी।
राकोमसं नेता वरुण सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए लगभग एक हजार मोटरसाइकिल जुलूस 26 जून की सुबह 9 बजे फुसरो स्थित हिंदुस्तान पुल पहुंच जाएगा, जहां से ददई दुबे का स्वागत करते हुए सभा स्थल पर लाया जाएगा। सभा के उपरांत क्षेत्रीय प्रबंधन के साथ इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ वार्ता होगी।
बैठक में यूनियन के रीजनल कमिटी के अध्यक्ष मोहम्मद इसराफिल अंसारी उर्फ बबनी, संयुक्त महासचिव शकील आलम, गणेश गोप, जोगेंद्र सोनार, विकास सिंह, रबिंद्र पांडे, इस्लाम अंसारी, अंजनी सिंह, सतपाल सिंह, परशु राम, सीताराम तुरी, बर्जेश सिंह, शम्भा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
215 total views, 2 views today