नंद कुमार सिंह/फुसरो (बोकारो)। खबर छपते ही बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नगर परिषद हरकत में आकर जगह जगह लगे कचरे के ढेर की सफाई कार्य में जुट गयी है। नगर परिषद के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने न्यू भागलपुर स्कूल फुसरो स्थित सड़क के निकट कूड़ा कचरा और गन्दे नाला से बहते पानी को गम्भीरता से लिया।
जानकारी के अनुसार बीते 24 जून को छपे खबर एवं शास्त्री नगर के रहिवासियों की मांग पर 25 जून को नप द्वारा जेसीबी और टिपर लगाकर सफाई का काम शुरू कर दिया गया। इस संबंध में वार्ड पार्षद नीरज पाठक ने बताया कि पहले सड़क के किनारे रखे कचरे की सफाई होगी, उसके बाद नाला को साफ कराया जाएगा।
ज्ञात हो कि वार्डों में कचरे और नाली सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण सड़कों पर नाली का गन्दा पानी बहता है और आम राहगीरों को नाली के गंदे पानी से होकर सड़कों से गुजरना पड़ता रहा है।
बताया जाता है कि, इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों ग्रामीण और शहरी रहिवासी का पंचमुखी और गणेश मंदिर पूजा करने आना जाना होता है। छपी खबर एवं स्थानीय रहिवासियों की मांग को गंभीरता से लेते हुए फुसरो नगर परिषद ने कचरा उठाव अभियान शुरू कर दिया है।
इस बावत बेरमो प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चांडक, भाजपा फुसरो नगर महामंत्री दिनेश कुमार सिंह, समाजसेवी महा रूद्र नारायण सिंह, व्यवसायी नेमीचंद गोयल और छितरमल बंसल ने कहा कि नगर परिषद को इस जगह पर नित्य दिन सफाई कार्य करानी चाहिए, ताकि आम राहगीरों को आने जाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
122 total views, 2 views today