प्रहरी संवाददाता/बोकारो। केंद्रीय श्रमिक संगठन सीटू से संबद्ध एनसीओए यूनियन द्वारा 24 जून को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) के स्वांग गोविंदपुर फेस टू में पीट मीटिंग आयोजित किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता बंगाली पासवान ने किया।
पीट मीटिंग में सीटू के केंद्रीय उपाध्यक्ष कॉमरेड रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि वर्तमान केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा जितनी भी सरकारी उद्योग है, उन्हें निजी मालिकों को सौंपने की तैयारी चल रही है। वर्तमान परिवेश में केंद्र की मोदी सरकार को मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ देश के तमाम मजदूरों को चट्टानी एकता ही एकमात्र विकल्प है।
उन्होंने कहा कि कोल इंडिया (Coal India) का 25 प्रतिशत शेयर बेचा जा रहा है। साथ हीं 160 खदानों को निजी मालिकों को हाथों सौंपा जा रहा है। इस नीति के कारण ही जेबीसीसीआई मजदूरों का समुचित वेतन प्रबंधन देने से इंकार कर रही है।
कथारा क्षेत्रीय सचिव पीके विश्वास ने केंद्र की नीतियों के खिलाफ तीव्र भर्त्सना करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार मजदूर विरोधी सरकार है। आज सेप के कारण जो तकनीकी गड़बड़ी के चलते मजदूरों का वेतन समय पर नहीं देना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। पीट मीटिंग को राकेश कुमार, गौतम राम, राजकुमार मल्लाह ने भी संबोधित किया। मीटिंग में परियोजना के सैकड़ों मजदूर उपस्थित थे।
153 total views, 3 views today