स्वच्छता की पाठशाला में बच्चों ने सीखे सफाई के गुर
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। कोयला मंत्रालय के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) में बीते 23 जून एवं 24 जून को स्वच्छता रथ के द्वारा विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया गया।
भ्रमण के दौरान स्वच्छता रथ रहिवासियों में ऑडियो के माध्यम से जगह जगह स्वच्छता का अलख जगा रहा है। उक्त जानकारी कथारा क्षेत्रीय कार्यालय के उप प्रबंधक सीएसआर चंदन कुमार ने दी।
उप प्रबंधक ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा का कार्यक्रम 16 से 30 जून तक चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रत्येक दिन अलग अलग गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अबतक क्षेत्र तथा आसपास के दर्जन भर विद्यालयों में स्वच्छता रथ द्वारा स्वच्छता के गुर बताया गया है।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता रथ के माध्यम से कथारा क्षेत्र के सभी परियोजना, कॉलोनी एवं निकटवर्ती गाँव में स्वच्छता का संदेश फैलाया जा चुका है। इसके अलावा 25 जून को को विभिन्न स्कूलों में सीसीएल कथारा क्षेत्र के द्वारा निबंध प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा। जिसमें विजिता प्रतिभागियों को क्षेत्र द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
178 total views, 2 views today