प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Peterwar Block) के हद में चलकरी दक्षिणी पंचायत सचिवालय में 23 जून को केसीसी ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में पंचायत के कई मुहल्ले के 45 कृषकों ने किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) ऋण के लिये आवेदन प्रपत्र भरे।
जानकारी के अनुसार भरे गये सभी आवेदनों को आज चांदो में आयोजित केसीसी मेगा कैंप में जमा कर दिया गया। आवेदकों में देवीलाल सोरेन, सुंदर सोरेन, बिहारी मांझी, मंगल बास्के, लालबाबू मांझी, गोपाल मांझी, अमृत मुर्मू, किशोर सोरेन, काशीनाथ सोरेन, आदि।
बिसुन रजवार, शनिचर मांझी, लखन मांझी आदि 45 के नाम शामिल है। मौके पर मुखिया रजनी देवी, मुखिया प्रतिनिधि दुर्गा सोरेन, उप मुखिया सेवालाल वास्के आदि उपस्थित थे।
186 total views, 1 views today