सरकार द्वारा आयोजित किसान ऋण मेगा शिविर का उद्घघाटन

धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnugarh block) मुख्यालय सभागार में 23 जून को झारखंड सरकार (Jharkhand State) द्वारा आयोजित किसान ऋण मेगा शिविर का उद्घघाटन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रदेश उपाध्यक्ष सह माण्डू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने दीप प्रज्वलन कर विधिवत रूप से किए।

उद्धघाटन पश्चात नवनिर्वाचित प्रमुख जैबुन निशा तथा उप-प्रमुख सरयू साव को विधायक (MLA) ने अपने हाथों से पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी एवं पूरे प्रखंड के सभी वर्गों को साथ लेकर प्रखंड कॉ विकास के पथ पर चलाने की बात कही।

अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि हमारा विष्णुगढ़ कृषि प्रधान क्षेत्र है। कृषि के विकास एवं आधुनिकीकरण हेतु सरकार (Government) द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड मेगा कैम्प का आयोजन हरेक प्रखंड में किया गया है।

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पंचायत चुनाव के व्यस्तम कार्यक्रम के बावजूद बहुत ही सरहानीय प्रयास किया है। इतने कम समय मे किसान क्रेडिट कार्ड का तत्काल स्वीकृति कराकर लाभुकों को देना अच्छा प्रयास है।

उन्होंने कहा कि इस कार्य मे नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका रही। क्षेत्र के रहिवासी इस योजना का भरपूर लाभ ले और अपने आप को आत्मनिर्भर बनाएँ। अगर आप सबो को कहीं कठिनाई होती है तो मुझे बेझिझक बताएं।

मैं तुरंत कारवाही करूँगा। संबोधन पश्चात विधायक पटेल द्वारा शिविर में 60 लोगों के बीच 43,17,600 ₹ की राशि, 11 लोगो को वृद्धा पेंशन, 11 दिव्यांग लोगो के बीच ट्राईसाइकिल का वितरण किया गया।

सभागार में मुख्य रूप से विष्णुगढ़ पश्चिमी जिला परिषद सदस्य दीपिका कुमारी, मध्य जिप सदस्य शेख तैयब, प्रमुख जैबुन निशा, उप-प्रमुख सरयू साव, बीडीओ संजय कोंगारी, सीओ राम बालक साव, सांसद प्रतिनिधि मधुसूदन प्रसाद, भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार मंडल, चेडरा मुखिया निर्मल कुमार, जीपीएम रामचन्द्र दाँगी, पूर्व जिप सदस्य जयप्रकाश सिंह पटेल, आदि।

महामंत्री गुरु प्रसाद साव, प्यारी राम, हिरामन महतो, मीडिया प्रभारी जीवन सोनी, कौलेश्वर यादव, सुरेश मंडल, खूबलाल भारती, नीतीश कुमार बर्णवाल, किशोर यादव के अलावा दर्जनो की संख्या में नवनिर्वाचित मुखिया समेत काफी संख्या में ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।

 400 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *