एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। इंडियन नेशनल माइन ऑफिशियल (Indian National Mine Official) एवं सुपरवाइजरी स्टॉफ एसोसिएशन (इनमोसा) बीएंडके क्षेत्र की बैठक 9 सूत्री मांगों को लेकर महाप्रबंधक (General manager) के साथ बीते 21 जून को करगली ऑफीसर्स क्लब (Officers Club) में हुई। बैठक में कई क्षेत्रीय अधिकारी सहित पीओ शामिल हुए।
बैठक में जीएम राव (GM Rao) ने कहा कि कोयला खदानों में कामगारों की सुरक्षा के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि सुरक्षित खदान, सुरक्षित उत्पादन और सुरक्षित मजदूर एवं अधिकारी ही सुरक्षा के मापदंड हैं। सुरक्षा परमो धर्म की नीति पर ही काम करने की जरूरत है। जीएम ने कहा कि कोयला उत्पादन में माइनिंग सरदार और ओवर मैन की भूमिका अहम होती है।
इस दौरान इनमोसा के प्रतिनिधियों ने खदान की सुरक्षा को लेकर अहम सुझाव भी दिए। खदानों में सुरक्षा नियमों की कमियों को तत्काल दूर कर सुरक्षित उत्पादन पर बल दिया। खदानों के आउटसोर्सिंग और डिपार्टमेंटल पैच में पर्याप्त मात्रा में लाइटिंग की व्यवस्था, खदानों के हॉल रोड मे पानी का छिड़काव और आउटसोर्सिंग पैच में काम करने वाले कामगारों का आई कार्ड सहित कई मांगों को विस्तार पूर्वक रखा।
इनमोसा के राष्ट्रीय (National) कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने सीसीएल में माइनिंग सरदार और ओवरमैन की कमी अविलंब दूर करने, इनमोसा का प्रतिनिधित्व सभी कमेटियों में सुनिश्चित करने, माइंस एक्ट प्रावधान के अनुसार माइनिंग सुपरवाइजरी स्टाफ का प्रमोशन सहित कई मांगों को रखा।
मौके पर एसओपी राजीव कुमार, पीओ केडी प्रसाद और राजीव कुमार, एसओ (ईएंडएम) जी महंती, एरिया सेफ्टी ऑफिसर एसके झा, प्रभारी एसओसी संजय सिंह, कार्मिक प्रबंधक विश्वास वत्स, इनमोसा की ओर से क्षेत्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह व सचिव डीपी मोरिया, सुनील सिंह, निरंजन सिंह, लव कुमार, तन्मय डे, आभा महतो, डोमन पासवान, मकसूद आलम, शैलेंद्र कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
257 total views, 2 views today