प्रहरी संवाददाता/बोकारो। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के अवसर पर बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पंचायत भवन कथारा में बीते 21 जून को योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पंचायत के मुखिया, उप मुखिया, पंचायत समिति सदस्य सहित तमाम वार्ड सदस्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर आयोजित योग शिविर में उपस्थित पंचायत के मुखिया पूनम देवी ने उपस्थित गणमान्य रहिवासियों को योग के महत्व को बताया। मुखिया ने कहा कि हर रोग का इलाज योग से संभव है, बशर्ते कि इसे नियमित किया जाए। वार्ड सदस्या रीता देवी ने कहा कि योग मानव जीवन को स्वस्थ और सफुर्त बनाए रखने के लिए बहुत ही आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि योग के बिना हम कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। इससे बचाव जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज से आठ वर्ष पूर्व हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा योग के महत्व को विश्व पटल पर रखा गया था। यही कारण है कि आज पुरा विश्व में योग दिवस मनाया जा रहा है। इसलिए मुझे यह कहने में कत्तई संकोच नहीं होगी कि भारत योग गुरु के रूप में विश्व में जाना जा रहा है।
मौके पर उप मुखिया प्रमोद चौहान, पंचायत समिति सदस्य दुलारी देवी सहित वार्ड सदस्य रोजी लुइस, राजेश पांडेय, राजकुमार चौहान, वीरेंद्र पांडेय, जमुना देवी, भागीरथ तूरी, सत्येंद्र दास आदि उपस्थित थे।
277 total views, 1 views today