ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में जगह जगह योग शिविर का आयोजन किया गया।
योग दिवस पर अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार के नेतृत्व में अतिथिशाला में उपस्थित गणमान्य जनों ने योग किया। शैलेन्द्र कुमार चौरसिया प्रखंड विकास पदाधिकारी पेटरवार के नेतृत्व में तेनुघाट डैम स्पेलवे के पास योग शिविर आयोजित कर योग दिवस मनाया।
डिग्री कॉलेज, डीएवी पब्लिक स्कूल, मध्य विद्यालय तेनुघाट में भी छात्र छात्राओं एवं शिक्षिकों ने योग कर मनाया योग दिवस। इस मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येन्द्र नारायण पासवान सहित अनुमंडल कार्यालए के सभी कर्मी, तेनुघाट पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव, पंसस अजित पांडेय, बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुकेश महतो, पेटरवार प्रखंड के मनरेगाकर्मियों एवं कार्यालय कर्मचारी मौजूद थे।
तेनुघाट महाविद्यालय में योगा दिवस मनाया गया
एक अन्य जानकारी के अनुसार योग दिवस के अवसर पर तेनुघाट महाविद्यालय में योग प्रशिक्षक ब्रम्हचारी रामनरेश योगी के देख रेख में छात्र- छात्राएं, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने योगाभ्यास किया। यहां एनएसएस पदाधिकारी प्रो रावण मांझी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुदामा तिवारी ने किया।
इस अवसर पर प्राचार्य तिवारी ने कहा कि योग का अभ्यास एक बेहतर इंसान बनने के साथ एक तेज दिमाग, स्वस्थ दिल और एक सुकून भरे शरीर को पाने के तरीकों में से एक है। योग अपने अद्भुत स्वास्थ्य लाभों के लिए जाना जाता है।
एनएसएस पदाधिकारी प्रो. रावण मांझी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2015 में आरंभ होने के बाद, हर साल 21 जून को मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में इस प्राचीन भारतीय कला को अनमोल करने के महत्व पर बल देने का एक महान प्रयास है। योग मन, शरीर और आत्मा की एकता को सक्षम बनाता है।
प्रो. धनजंय रविदास ने कहा कि योग के विभिन्न रूपों से हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को अलग-अलग तरीकों से लाभ मिलता है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को इस अनूठी कला का आनंद लेने के लिए मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्राचीन भारतीय कला के लिए एक अनुष्ठान है।
हमारे दैनिक जीवन में योग को जन्म देने से हमारे जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आ सकता है। यह हमारे तनावपूर्ण जीवन के लिए बड़ी राहत प्रदान करता है। मौके पर प्रो. श्रीकांत प्रसाद, प्रो. महावीर यादव, प्रो. प्रेमसागर प्रसाद, प्रो. दिनेश्वर स्वर्णकार आदि उपस्थित थे।
178 total views, 2 views today