एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में सरायरंजन के बथुआ बुजुर्ग में महादलितों का घर उजाड़ने, आदि।
हमला करने एवं खानपुर प्रखंड के वर्मा विस्थापितों से सीओ (CO) द्वारा जमीन छीनकर बेचने के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर 22 से 27 जून तक जिला व्यापी विरोध दिवस के तहत प्रखंडों में प्रशासन (Administration) का पूतला फूंकने, जुलूस निकालने का निर्णय 21 जून को शहर के मालगोदाम चौक स्थित भाकपा माले जिला कार्यालय में माले जिला स्थाई समिति की बैठक में लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव उमेश कुमार ने की। बैठक में सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अमित कुमार, जीबछ पासवान, बंदना सिंह, ललन कुमार, मिथलेश कुमार, अनील चौधरी आदि ने अपने- अपने विचार व्यक्त किया।
बैठक से आगामी 25 जून को जिला कार्यालय में ऐपवा जिला कमिटी का विस्तारित बैठक करने, खेग्रामस का सदस्यता अभियान तेज करने, पार्टी पत्रिका लोक युद्ध का ग्राहक बनाने समेत अन्य सांगठनिक एवं आंदोलनात्मक निर्णय लिया गया।
मौके पर जिला सचिव प्रोफेसर उमेश कुमार ने कहा कि सरायरंजन के बथुआ बुजुर्ग में रैयती बसे महादलितों के घर को सामंती तत्वों द्वारा उजाड़ा गया। विरोध करने पर महादलित परिवार को मारपीट कर घायल कर दिया गया।
जानकारी के बाबजूद मुसरीघरारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार एवं सीओ पंकज कुमार झा उल्टे सामंती तत्वों से मिले हुए हैं। वहीं, दूसरी ओर खानपुर में वर्मा विस्थापितों को सरकार (Government) द्वारा दिया गया जमीन सीओ द्वारा छीनकर बेचा जा रहा है।
जानकारी के बावजूद वरीय अधिकारी कार्रवाई करने में कोताही बरत रहे हैं।इसके खिलाफ भाकपा माले 22 से 27 जून तक जिला व्यापी कार्यक्रम के तहत प्रखंडों में आरोपी अधिकारियों के खिलाफ विरोध मार्च निकालकर पूतला दहन करेगी।
123 total views, 2 views today