प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार थाना (Peterwar Police station) के हद में अंगवाली दक्षिणी पंचायत के करमा चौकी टोला स्थित एक विवादित स्थल पर चार माह पूर्व भुक्तभोगी परिवार द्वारा अनुमंडलीय न्यायालय तेनुघाट में रोक लगाने संबंधी दिये गए आवेदन पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उक्त स्थल पर कथित आरोपी द्वारा तेजी से निर्माण किया जा रहा है।
इस संबंध में आवेदक सुखराम मांझी, वल्द छोटका मांझी ने 21 जून को बताया कि स्थानीय रहिवासी सुनील मांझी, चंदन मांझी, वल्द अघनू मांझी द्वारा घर के पिछवाड़े खाता क्रमांक-43, प्लॉट क्रमांक-3145 रकवा एक एकड़ पांच डिसमिल, जिसमें 10 डिसमिल भूमि विवादित है।
इसी भूमि पर सुनील उर्फ किशोर पक्का मकान बना रहा है। मना करने पर वह नही माना। विवश होकर उन्होंने बेरमो एसडीओ कोर्ट तेनुघाट में 5 मार्च को धारा 144 के तहत निर्माण पर रोक लगाने के लिए आवेदन दिया। इसकी सूचना पेटरवार थाना को भी मिली।
बिलंब होने पर आरक्षी अधीक्षक कार्यालय बोकारो (Bokaro) में भी 12 मार्च को आवेदन दिया गया। बावजूद इसके चार महीने की अवधि बीतने के बावजूद निर्माण स्थगन संबंधी कोई कार्रवाई नहीं होना बड़ी दु:खद स्थिति है।
बता दे कि,आरोपी अन्य नाम से सीसीएल (CCL) में नियोजित है, जो जांच का विषय है। आवेदक सुखराम मांझी एवं उसके दो अन्य भाइयों ने भी प्रशानिक अधिकारियों से इस ओर अविलंब ध्यान देने की गुहार लगाई है।
148 total views, 2 views today