प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुआ बजार धौड़ा निवासी उदय गुप्ता की लुटरी सह डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा की पूर्व छात्रा आकांक्षा गुप्ता की सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने को लेकर परिवार के सदस्यों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है।
जानकारी कद अनुसार पिछले कई वर्षो से शारीरिक अस्वस्थता से जूझ रहे उदय गुप्ता आर्थिक तंगी के बावजूद अपने तीनों बेटियों के शिक्षा में किसी प्रकार की रुकावट ना हो, इसके लिए दिन रात मजदूरी का रास्ता अपनाया।
आखिरकार मेहनत रंग लाता दिखाई दिया, जब बड़ी बेटी को काफ़ी मेहनत के बाद निजी कंपनी में नौकरी लगी। बड़ी बेटी ने भी अपने पिता के हाथ थामते हुए अपने से छोटी बहन की पढ़ाई लिखाई को जारी रखा। जिसके परिणाम स्वरूप आकांक्षा गुप्ता को बेंगलुरु के एक सोफ्टवेयर कम्पनी में जॉब लगी।
जिसका सारा श्रेय आकांक्षा ने अपने माता पिता एव बड़ी बहन को देते हुए इसे फादर्स डे का सौगात बताया। डीएवी गुवा से उसने अच्छे अंको से दशम उतीर्ण की थी। सफल छात्रा आकांक्षा को गुवा के दर्जनों रहिवासियों ने इस सफलता के लिए बधाई दी है।
242 total views, 1 views today