समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त ने जिले के विभिन्न बैंक प्रबंधकों एवं बैंकों के जिला समन्वयक,कृषि विभाग के पदाधिकारियों के साथ की बैठक
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कीर्तीश्री ने 20 जून को जिले में 21 जून से शुरू होने वाले किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) शिविर को लेकर सभी बैंकों के बैंक प्रबंधकों/जिला समन्वयकों के साथ बैठक की।
बैठक को संबोधित करते हुए डीडीसी कीर्तीश्री ने कहा कि राज्य सरकार (Jharkhand State) से प्राप्त निर्देश के अनुसार आगामी 23 जून को जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में केसीसी ऋण वितरण मेगा शिविर का आयोजन किया जाना है। इसको लेकर विभागीय अधिकारियों/कर्मियों को जरूरी निर्देश दे दिया गया है।
उन्होंने कहा कि राज्य से सभी प्रखंडों के लिए तीन-तीन हजार का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसलिए जिले के लक्ष्य (लगभग 30 हजार) को प्राप्त करने के लिए सभी प्रखंडों में आहर्ता रखने वाले किसानों से केसीसी आवेदन प्राप्त करने के लिए 21 जून से ही सभी प्रखंडों में शिविर आयोजित किया जाएगा। किसानों से प्राप्त आवेदन को संबंधित बैंकों को भेजा जाएगा। बैंक निश्चित समय के अंदर आवेदनों को निष्पादित करेंगे।
उप विकास आयुक्त (Deputy Development Commissioner) ने सभी बैंक प्रबंधकों/जिला समन्वयकों को अपने-अपने बैंकों के सभी शाखा प्रबंधको के साथ आंतरिक बैठक कर दिए गए निर्देशों को नीचे तक पहुंचाने को कहा। साथ हीं कहा कि अब तक बैंकों का केसीसी आवेदन निष्पादन में प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा है।
उन्होंने नाराजगी जताते हुए इसमें अविलंब सुधार लाने को कहा। उन्होंने कहा कि किसानों को केसीसी कार्ड देकर ऋण उपलब्ध कराना राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। इसकी मानीटरिंग स्वयं राज्य के मुख्यमंत्री कर रहें है, इसलिए इसमें अब किसी भी स्तर से कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने बैंक प्रबंधकों से केसीसी आवेदन के साथ कौन-कौन से दस्तावेज आवश्यक है, उसका चेक लिस्ट तैयार कराया। डीडीसी ने चेक लिस्ट के अनुसार कृषि विभाग के पदाधिकारियों को अपने अधिनस्थ कर्मियों बीटीएम/एटीएम/कृषि मित्र आदि तक पहुंचाते हुए शिविर में आवेदन प्राप्त करते समय सभी जरूरी दस्तावेज संलग्न सुनिश्चित करने को कहा। ताकि बैंकों को केसीसी आवेदन स्वीकृत करने में कोई परेशानी नहीं हो।
उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में आयोजित शिविर के माध्यम से प्रशासन 30 हजार किसानों को एवं शेष माह में 20 हजार किसानों यानि बोकारो जिले में कुल 50 हजार किसानों को केसीसी कार्ड के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है।
इस लक्ष्य को हर हाल में प्राप्त करना है। प्रखंडों से बैंक को भेजी जाने वाले आवेदन पर गंभीरता पूर्वक विचार करना है। बेवजह आवेदनों को वापस नहीं लौटाना या रद करना है।
वहीं, आगामी 23 जून को सभी प्रखंडों में आयोजित होने वाले केसीसी ऋण वितरण मेगा शिविर को लेकर सभी बैंकों में केसीसी लंबित आवेदन को 23 जून तक निष्पादित करने को कहा। साथ ही, आयोजित मेगा शिविर में शामिल होकर किसानों को केसीसी ऋण स्वीकृति पत्र/कार्ड वितरित करने को कहा।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, राजस्व शाखा के संजय कुमार, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया, स्टेट बैंक आफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक आफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक आदि के शाखा प्रबंधक एवं जिला समन्वयक आदि उपस्थित थे।
121 total views, 2 views today