एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। कोयला खदान शिक्षक मोर्चा के केंद्रीय महासचिव ने सीसीएल मुख्यालय रांची के महाप्रबंधक कल्याण को त्राहिमाम संदेश भेजकर अनुदानित विद्यालय के शिक्षकों के बकाए वेतन भुगतान की मांग की है।
महाप्रबंधक कल्याण को प्रेषित पत्र में कोयला खदान शिक्षक मोर्चा के केंद्रीय महासचिव बीके सिंह ने कहा है कि विगत 15 महीनों से किसी भी अनुदानित विद्यालय शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं किया गया है। जिसके कारण तमाम शिक्षक भुखमरी के कगार पर हैं।
उन्होंने पत्र में कहा है कि शिक्षकों को मात्र 5000 से ₹7000 प्रतिमाह सीसीएल द्वारा वेतन के रूप में मिलता है। इस अल्प वेतन का डेढ़ साल से भुगतान नहीं होना कहीं से भी न्याय संगत नहीं है।
उन्होंने प्रेषित पत्र में कहा है कि इस विषय को लेकर उनकी बात महाप्रबंधक कल्याण से दो तीन बार पहले भी हो चुका है, जिसमें कहा गया था कि स्कूल विजिट के बाद प्रबंधन द्वारा बकाया वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा।
लेकिन, आज तक इस मामले में किसी प्रकार की पहल नहीं की गई है। विद्यालय विजिट के बहाने शिक्षकों का वर्षों से पेमेंट रोके रखना अमानवीय और कहीं से भी उचित नहीं है। लिहाजा मामले में गंभीरता दिखाते हुए अनुदानित विद्यालय शिक्षकों का बकाये वेतन का भुगतान यथाशीघ्र किया जाए।
232 total views, 2 views today