एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो-फुसरो में आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए भेड़ मुक्का मस्जिद प्रांगण में मुस्लिम समुदाय की बैठक हुई। जिसमें 14 सदस्यीय कमिटी गठित कर बेरमो थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान से भेंट कर आपसी सौहार्द क़ायम करने के लिए कमिटी द्वारा उन्हें गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।
ज्ञातव्य हो कि इससे पूर्व बेरमो थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की हुई थी। जिसमे बेरमो में सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए निर्णय लिया गया था कि हिंदू एवं मुस्लिम पक्ष दोनों अपने समाज का एक – एक समिति बनाएंगे। जो अपने समाज से हो रही गलत गतिविधियों को रोकने के साथ बेरमो पुलिस के साथ समांजस बनाकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे।
उसी के संदर्भ में मुस्लिम समाज की यह बैठक रखकर कमेटी बनाई गयी। जिसमे सर्वसम्मति से 14 सदस्यीय टीम गठित किया गया। जिसमें परवेज अख्तर, भोलू खान, आबिद हुसैन, अज्जू खान, महताब, सलीम जावेद, जसीम रजा, रईस आलम, मोहम्मद कलाम, मोहम्मद मनीर कादरी, मोहसीन रजा, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद कलाम खान आदि सदस्यों को कमिटी में शामिल किया गया है।
234 total views, 1 views today