महादलित को गोली मारने वाले को गिरफ्तार करे प्रशासन अन्यथा आंदोलन-उमेश
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। पुस्तैनी घर उखाड़े जाने का विरोध करने पर सामंति तत्वों ने महादलित को पुलिस की उपस्थिति में गोली मार दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।
घायल की पहचान समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में वैशाली जिला से सटे मुसरीघरारी थाना के बथुआ बुजुर्ग वार्ड- 6 निवासी लालचंद सदा के पुत्र महादलित अर्जुन सदा (50) के रूप में हुई है।
सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में गंभीर रूपये से घायल अर्जुन सदा की पत्नी चिंता देवी ने बताया कि हमलोग अपने पुस्तैनी मकान में 25 साल से अधिक समय से रह रहे थे। बीते 17 जून को स्थानीय रहिवासी स्व. सरोज सिंह के पुत्रो ने इस घर की जमीन पर अपना दावा जताते हुए घर को उजाड़ दिया।
स्थानीय रहिवासियों के सहयोग से बथुआ में न्याय की मांग पर अर्जुन सदा के नेतृत्व में आंदोलन चलाया गया। इसके फलस्वरूप दोषी पर थाने में एफआईआर दर्ज किया गया। इसी गुस्से में अपने फरीकी लोगों के साथ 19 जून की सुबह आरोपी अंकित व अन्य लोगों ने पहुंचकर पहले अर्जुन सदा के परिजनों की जमकर पिटाई की। सूचना पर मौके पर मुसरीघरारी पुलिस भी पहुंची।
इससे आरोपी ने पुलिस के सामने हीं महादलित को सबक सीखाने के उद्देश्य के माथे में गोली मार दी। घायल अर्जुन सदा को पहले सरायरंजन पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
सदर अस्पताल में उपस्थित भाकपा माले जिला सचिव प्रोफेसर उमेश कुमार ने कहा कि जिला में सामंती- अपराधी तत्वों का मनोबल बढ़ा हुआ है। धारा 144 लागू रहने के बाबजूद सामंती- अपराधी तत्वों द्वारा पुलिस की उपस्थिति में घर पर चढ़कर महादलित अर्जुन सदा को माथे में गोली मार दिया गया है। यह घोर निंदनीय है।
माले नेता ने संपूर्ण मामले की जांच कराकर उक्त जमीन पर आवास बनाने, गोली मारने वाले को गिरफ्तार करने, उपस्थित पुलिस कर्मी पर कार्रवाई करने, घायल का ईलाज सरकारी स्तर पर कराने अन्यथा आंदोलन चलाने की घोषणा की है।
मौके पर घायल के परिजन, ग्रामीण रहिवासी समेत माले के उपेंद्र राय, राज कुमार चौधरी, अनील चौधरी, ललन कुमार, प्रमिला राय, बंदना सिंह, अमित कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, मो. सगीर, बबलू कुमार आदि उपस्थित थे।
263 total views, 2 views today