केंद्र सरकार के विनिवेश नीति के खिलाफ सीटू की बैठक

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की विनिवेश नीति के खिलाफ केंद्रीय श्रमिक संगठन सीटू द्वारा 19 जून को बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित वनासो मंदिर के समीप बैठक किया गया। बैठक में संगठन विस्तार पर विशेष बल दिया गया।

ऑल इंडिया कोल वर्कर्स फेडरेशन (All India Coal workers Federation) (सीआईटीयू) सीटू के आह्वान पर कोल इंडिया के 3 सहायक कंपनियां बीसीसीएल, ईसीएल और सीएमपीडीआई का 25 प्रतिशत विनिवेश और 160 कंपनियों को प्राइवेट एवं निजी मालिकों को देने के खिलाफ एनसीओईए द्वारा 15 जून से 15 जुलाई तक परिचयात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम को कार्यान्वित करने के लिए बेरमो कोयलांचल के बीएंडके एरिया कमिटी की बैठक मनाशा मंदिर परिसर में कॉमरेड मनोज कुमार पासवान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वप्रथम एनसीओए के सहायक महामंत्री भागीरथ शर्मा ने 3 और 4 जून को हुए रांची में एआइसीडब्ल्यूए बैठक की रिपोर्टिंग की। क्षेत्रीय सचिव विजय भाई ने संगठन के विस्तार के बारे में प्रस्ताव लाया रिपोर्ट पर 15 साथियों ने हिस्सा लिया।

बैठक में सीटू पदाधिकारियों द्वारा जेबीसीसीआई का समझौता जल्द लागू करने, न्यूनतम गारंटी 3 परसेंट का प्रस्ताव देकर कोयला कर्मियों का अपमान करना बंद करने, सेवा निवृत और मृत कर्मियों का आवास जमा लिए बिना ग्रेजुएटी का भुगतान करने पर बल दिया गया।

साथ ही साथ निर्णय लिया गया कि आगामी 22 जून को बोकारो कोलियरी, 24 जून को करगली, 6 जुलाई को खासमहाल में प्रदर्शन एवं आगामी 15 जुलाई को क्षेत्रीय कार्यालय करगली में धरना का कार्यक्रम आहूत किया जाएगा।

इस मौके पर सीटू की सदस्यता ग्रहण करने वालों में आलोक रंजन अकेला, मनोरमा देवी, पंचायत चुनाव में सीटू यूनियन के द्वारा पूर्वी पंचायत समिति सदस्य रेखा देवी, नवनिर्वाचित सीटू के कारों सचिव पंकज कुमार महतो एवं अध्यक्ष कुणाल कुमार को भी सम्मानित किया गया।

बैठक में केंद्र सरकार (Central Government) के अग्निपथ योजना को देश हित में वापस लेने की मांग की गई। मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष संतोष सिन्हा, पंकज कुमार महतो, कुणाल कुमार, केशव मंडल, सुरेश कुमार, शिव शंकर तांती, तपन गोस्वामी, अरुण सेनगुप्ता, वरुण कुमार, ललन राम, आदि।

सीतांबर कुमार, मनोज शर्मा, अनिल कौल, कमलेश कुमार गुप्ता, समीर सेन गुप्ता, रेनू दास, प्रदीप महतो, विकास महतो, मोनी देवी, निर्मला स्वाईं, मीना देवी, मनोरमा देवी सहित अन्य मौजूद थे।

 187 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *