प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। नालसा, झालसा के निर्देशानुसार 19 जून को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट जेल में एक ऑनलाइन जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा व्यवहार न्यायालय तेनुघाट से किया गया। जिसमें बंदियों को ऑनलाइन कानूनी जानकारियां दी गयी।
तेनुघाट जेल में आयोजित इस ऑनलाइन या आभासी जेल अदालत में वादों के निष्पादन हेतु एक बेंच का गठन किया गया था। जिसके सदस्य प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी स्वेता सोनी और अधिवक्ता रीतेश कुमार जयसवाल मौजूद थे। उक्त जेल अदालत में वादों के निष्पादन के लिए एक भी आवेदन नही दिया गया था।
इसलिए एक भी मामलों का निष्पादन नहीं हुआ। साथ ही तेनुघाट जेल में एक आभासी या ऑनलाइन विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन व्यवहार न्यायालय तेनुघाट से वीडियो कॉन्फ्रंसिंग के माध्यम से किया गया।
इस जागरूकता कार्यक्रम में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी स्वेता सोनी के द्वारा तेनुघाट जेल के बंदियो को दहेज उत्पीड़न एवं मोटरयान दुर्घटना के बारे में जानकारियां दी गई। बंदियों को बताया गया कि आप अपने को सुधार कर जेल से बाहर निकले, ताकि बाहर निकालने के बाद आप दूसरों को गलत काम करने से रोके। बंदियों के जेल में मिलने वाले सुविधाओं के बारे में जानकारियां दी।
उन्हें बताया गया कि जेल से निकलकर वह अच्छे कार्यों में अपना समय बिताएं, ताकि आगे वह किसी भी तरह के मुसीबत में ना पड़े। मौके पर प्रभारी जेलर नीरज कुमार, दीपक चन्द्र गुप्ता आदि मौजूद थे।
183 total views, 2 views today