प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। सीसीएल ढोरी सेंट्रल हॉस्पिटल (CCL Dhori Central Hospital) द्वारा 18 जून को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पिछरी उत्तरी पंचायत स्थित मंदिर परिसर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 70 लोगों का ईलाज किया गया। डॉ बी सतीश, डॉ शल्या ने रोगियों की चिकित्सा की गयी।
शिविर में उपस्थित रोगियों में छात्र, छात्राएं, महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग आदि शामिल थे। यहां दर्जनों रहिवासियों ने रक्तचाप, मधुमेह आदि की भी जांच कराया। फार्मासिस्ट चंद्रकांत प्रसाद ने आया सावित्री देवी एवं अफरोज आलम के सहयोग से रोगियों के बीच दवाई वितरित किये।
175 total views, 2 views today