प्राथमिक हेल्थ सेंटर से लोगों को बेहतर चिकित्सा मिल रही है-डॉ धर्मेंद्र

सेन्टर कैंपस के अंदर की कई बिल्डिंग जर्जर वह बेकार खंडहर में तब्दील

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला (West singhbhum district) के हद में प्राथमिक हेल्थ सेंटर बड़ाजामदा के प्रभारी चिकित्सक डॉ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बड़ाजामदा द्वारा क्षेत्रीय ग्रामीणों को बेहतर से बेहतर सुविधा के साथ सुविधा मुहैया कराई जा रही है। सुविधाओं के साथ कम्युनिटी हेल्थ सेंटर के तहत रुतागुदू से वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ किया गया है।

डॉ धर्मेंद्र ने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में कोरोना निरोधक वैक्सीनेशन के दोनों डोज लगाई गई है। वर्तमान में कोरोना से बचाव हेतु बूस्टर डोज लिया जाना भी बचाव का एक अनुकरणीय तरीका है। उन्होंने कहा कि 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को बूस्टर डोज नि:शुल्क झारखंड सरकार द्वारा दिया जा रहा है।

जबकि 60 साल से कम उम्र वाले लोगों को डोज लेने के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी बड़ाजामदा चक्रधरपुर में सुविधा मुहैया कराई गई है। 60 से कम उम्र वाले लोगों को बूस्टर डोज का शुल्क देना होगा।

प्राथमिक हेल्थ सेंटर बड़ाजामदा के हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर का मुआयना किया गया तो वहां की स्थिति संतोषजनक देखी गई एवं उपलब्ध सुविधाओं के साथ चिकित्सा के अतिरिक्त जन्म लेने वाले बच्चों की डिलीवरी की सुविधा सराहनीय रहा।

दूसरी ओर देखा गया कि हेल्थ वैलनेस सेन्टर एक विस्तृत कैंपस के तहत निर्मित की गई है, लेकिन कैंपस के अंदर की कई बिल्डिंग जर्जर व् बेकार हो जाने के कारण खंडहर में तब्दील होने की स्थिति में है।l

अगर झारखंड सरकार (Jharkhand government) जांच कर कार्यवाही करे तो बेकार और जर्जर हो चुकी भवनों में नया जान आ सकती है। चिकित्सक ने बताया कि पूर्व में सामान्य रूप से जिन भवनों में कार्य हो रहा था, आज उसे धराशाई होने की स्थिति में दिखना लोगों के लिए मायूसी एवं दु:खद है।

बड़ाजामदा क्षेत्र के समाजसेवी सह बड़ाजामदा ट्रक ओनर एसोसिएशन अध्यक्ष अरविंद चौरसिया ने झारखंड सरकार को ध्यान आकृष्ट करते हुए जर्जर व घराशयी हो रहे बड़ाजामदा प्राथमिक हेल्थ सेंटर के अंतर्गत आने वाली हेल्थ वैलनेस सेंटर के समक्ष अर्ध निर्मित जर्जर व् बेकार बिल्डिंग के जीर्णोद्धार की मांग की है।

 172 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *