दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर जैसे बेहतरीन सितारों से सजी फिल्म ‘पद्मावत’ को रिलीज से पहले जितने विरोध का सामना करना पड़ा है उससे पहले शायद ही किसी फिल्म को उतनी मुश्किलें आई हों। तमाम विरोधों के बाद जब ये फिल्म पर्दे पर उतरी तो दर्शकों ने इसे इतना प्यार दिया कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए।
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के अनुसार, ‘पद्मावत’ ने अपने पहले वीकएंड पर 100 करोड़ के क्लब में एंट्री लेते हुए 115 करोड़ रु. का शानदार कलेक्शन कर डाला है। रमेश बाला के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने रविवार को 31-32 करोड़ का ताबड़तोड़ कलेक्शन किया है। बताते चलें कि, ‘पद्मावत’ ने पेड प्रिव्यू के जरिए 5 करोड़, गुरुवार को 19 करोड़ और शुक्रवार को 32 करोड़ और शनिवार को 27 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की है। इसके साथ ही ‘पद्मावत’ ने इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म होने का खिताब अपने नाम कर लिया है।
देशभर के अलावा ‘पद्मावत’ की वर्ल्डवाइड कमाई भी उम्मीद से दोगुनी रही है। उत्तर अमेरिका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में फिल्म ने ‘बाहुबली 2’ और आमिर खान स्टारर ‘पीके’ और ‘दंगल’ का रिकॉर्ड तोड़ा है। पहले वीकएंड पर 4,780,239 डॉलर (30 करोड़ रु.) का कलेक्शन करते हुए ‘पद्मावत’ उत्तर अमेरिका की नंबर 1 वीकएंड पर कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म बन रही है। ‘पद्मावत’ ने आमिर खान की ‘दंगल’ और ‘पीके’ का रिकॉर्ड तोड़ा है।
304 total views, 2 views today