प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गांधीनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जरीडीह बाजार के एक गोदाम से लगभग बीस लाख रुपए मूल्य की चोरी का दाल बरामद की है। इस कांड में संलिप्त गोदाम संचालक को हिरासत में लिया गया है।
इस संबंध में गांधीनगर थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि स्वांग निवासी संधीर कुमार सिंह ने लिखित शिकायत की है कि उसका ट्रक बनारस के सूर्या ट्रांसपोर्ट से करीब 18 टन दाल जिसमें 200 बोरी अरहर और 267 बोरी मसूर दाल लोड की थी, उसे गिरिडीह जिला के हद में सरिया बाजार के नीरज अग्रवाल के यहां पहुंचाना था।
उक्त ट्रक के ड्राइवर और खलासी ने लोड की गयी दाल को सरिया न पहुंचा कर बेरमो के जरीडीह बाजार में एक व्यापारी को बेच दिया। थाना प्रभारी के अनुसार उक्त ट्रक का ड्राइवर अनिल कुमार साव (पिता रामचंद्र साव) और खलासी छोटू (पिता हाफिज अन्सारी) दोनों हजारीबाग जिला के हद में विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के नवादा स्थित टेकुआडीह के निवासी हैं।
ड्राइवर और खलासी ने दाल बेचकर ट्रक को स्वांग स्थित वाहन मालिक के घर गाड़ी खड़ी कर अपने घर चले गए। गाड़ी मालिक जब दूसरे दिन सरिया के व्यापारी नीरज अग्रवाल से दाल पहुंचाने के एवज में भाड़े की मांग की, तब अग्रवाल ने गाड़ी अभी तक दाल अनलोड नहीं करने की बात कही। यह बात सुनते ही ट्रक मालिक दंग रह गया।
बताया जाता है कि गाड़ी मालिक ने तुरंत ड्राइवर और खलासी से संपर्क करने की कोशिश की। ड्राइवर का मोबाइल बंद मिला। इसके बाद ट्रक मालिक ने पूरी घटना का जिक्र करते हुए विष्णुगढ़ थाना को घटना की जानकारी दी।
इसके बाद गोमियां थाना (Gomiyan police station) को भी सूचना दे दी गयी। सरिया के व्यापारी और ट्रक मालिक ने अपने स्तर से जानकारी प्राप्त कर गांधी नगर थाना को सूचना दी। थाना प्रभारी ने सूचना के आधार पर जरीडीह बाजार के एक गोदाम में छापेमारी की, जहां से उक्त दाल को बरामद किया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि गोदाम संचालक मनु श्रीवास्तव को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही पूरी जानकारी दी जाएगी।
204 total views, 1 views today